Saturday, September 8, 2018

तेरी रूह से मुखातिब हूँ

  तेरी रूह से मुखातिब हूँ ना की तेरे रुक्सार से ........
                                               

                                                      

राघव उन दिनों एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में मेनेजर के पद पर कार्यरत था. चूँकि कुछ ही समय पहले उसकी नौकरी लगी थी तो वो पूरी शिद्दत से अपने काम करने में लगा रहता था. वो अपने काम को पूरा करते-करते अपने सपने भी पूरे कर रहा था. कठोर परिश्रम और न जाने कितने त्याग के बाद ये  मौका उसे मिला था. उसकी जिंदगी बोहोत तेज़ी से आगे बढ़ रही थी कुछ ही समय में उसने उस कंपनी में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. कम्पनी के प्रतिष्ठित भागीदारों से व्यापर और सम्बन्धी कार्यों के लिए राघव  की सेवाएँ ली जाने लगी. वो कुछ ही समय में कम्पनी के कॉर्पोरेट ऑफिस में VP के पद पर कार्यरत हो गया. वो और उसका परिवार बोहोत खुश थे. राघव  ने अपने बोहोत से सपने पूरे कर लिए थे और नए की फेहरिस्त बनाने में मशगूल था. राघव  अपनी जिंदगी से पूरी तरह से खुश था और जिंदगी को जी रहा था.
     उस दिन ऑफिस में और दिनों के विपरीत ज्यादा हलचल थी कारण था नयी कंपनी के साथ व्यापारिक रिश्ते शुरू होने वाले थे. उस कम्पनी के साथ जिन लोगों की मीटिंग थी उनमे राघव  भी शामिल था. जितना बाकी लोग उस मीटिंग को लेकर उत्सुक थे उतना राघव  भी. सबकी कोशिश यही थी की उस कम्पनी के साथ डील फाइनल हो जाए. उस दिन मीटिंग बढ़िया रही और डील फाइनल हो गयी और कम्पनी के साथ एक और बड़ा नाम जुड़ चुका था. कागजों पर जो लिखा था अब उसे ज़मीन पर उतारने का समय आ चुका था. एक नयी टीम बनायीं गयी जिसमे राघव  भी था. राघव  की कम्पनी के लोगों को दूसरी कम्पनी की साईट पर जाकर काम करना था. कंपनी के लोग साईट पे पहुंचे उनको कुछ परेशानियाँ आयीं उनको टीम ने दुरुस्त किया लेकिन बाद में ये बढ़ते गए और फिर एक दिन राघव  को टीम के साथ साईट पर जाना पड़ा. राघव  जैसे ही साईट पे पहुंचना मानो उसकी जिंदगी रुक सी गयी आगे बढ़ने के वजाए पीछे की ओर दौड़ने लगी और ना जाने कहाँ ले गयी. उस दिन राघव  कुछ ज्यादा ना बोला केवल उसने दिक्कतों को दूर करने पर बात की और चला आया. उसके वापस जाने का कारण थी रिद्धिमा .
                  उस रात राघव  दफ्तर से देर से गया और घर ना जाकर मरीन ड्राइव पर रुक गया और ड्राईवर से बोला आप गाड़ी ले जाओ में आ जाऊँगा. आज वो बदला हुआ था उसके दिमाग में बोहोत कुछ चल रहा था शायद जिसका ओर-छोर उसे भी नहीं पता था. घर से फ़ोन आने पर उसने कह दिया काम ज्यादा है रात ज्यादा हो जाएगी. वो उस रात 3 बजे घर पहुंचा. सुबह वो जब ऑफिस पहुंचा तो देखा कंपनी के  चेयरमैन और सभी अधिकारी वहां मौजूद हैं. राघव  के पहुँचते उसे भी वहां बुला लिया गया और उसे ये बताया गया की उसे रिद्धिमा  की कंपनी में रोज़ 4-5 बजे तक जाना होगा ताकि उनका नया साथी डील कैंसिल ना दे. डील कैंसिल होना मतलब 10-12 करोड़ का नुकसान. राघव  को ना चाहते हुए भी हाँ करना पड़ा.
       उसी शाम जब वो साईट पर पहुंचा तो देखा रिद्धिमा  उसके सामने बैठी हुई है. वो उस कम्पनी में GM थी. उस शाम वो काम ख़त्म करके वहां से चला गया. ऐसा कई दिनों तक चलता रहा पर अब उसका  मन स्थिर हो चुका था. अब वो रिद्धिमा  को देखकर पीछे नहीं चला जाता था. एक दिन काम ज्यादा होने के कारण राघव  को देर तक रुकना पड़ा उस दिन ना जाने कितने सालों बाद उसकी बात रिद्धिमा  से हुई. उस दिन दोनों ने एक-दूसरे से बात तो की लेकिन ऐसे जैसे एक दुसरे को जानते ना हों. अब वो बात करने लगे थे लेकिन उन दोनों के दिमाग दिमाग में कुछ ऐसा चलता जो उन्हें बात पूरी ना करने देता. वो कभी-कभी पुरानी बातें याद कर लेते लेकिन उस दिन की बात ना करते जो उनकी आखरी मुलाकात थी. काम के साथ-साथ उनकी दोस्ती दुबारा बढती गयी पर वो कभी पुरानी बातें नहीं करते. अब राघव  का काम ख़त्म हो चुका था उसकी टीम को तो आना था पर अब वो नहीं आने वाला था. राघव  का रिद्धिमा  की कम्पनी के लोगों से भी अच्छे सम्बन्ध हो गए थे और उन्हें जब पता लगा की राघव  अबसे नहीं आएगा तो उन्होंने एक पार्टी प्लान की और उसमे सभी गए राघव  और रिद्धिमा  भी.
        पार्टी देर तक चली. सभी ने दिल से डांस किया और कॉकटेल का मज़ा लिया. अब सबके जाने का समय हो गया था. अगले दिन छुट्टी थी तो राघव  और रिद्धिमा  ने तय किया की वो कुछ देर और साथ रहेंगे. दोनों समुद्र के किनारे टहलने लगे. रात में तारे ऐसे टिम-टिमा रहे थे मानो आकाश से फूलों की बारिश कर रहे हों. इतने दिनों की दोस्ती में वो ये जान गए थे की दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है. बात करते-करते उन्होंने पुरानी बातें करना शुरू की और ना जाने कैसे उस आखिरी मुलाकात तक पहुँच गए और खट्टी और कुछ मीठी बातों के बाद अचानक रिद्धिमा  ने पूछा राघव  तुमने उस दिन ऐसा क्यूँ कहा था ? राघव  जिस बात को टाल रहा था वो उसके सामने थी पर आज का राघव  पुराना राघव  नहीं था. उसने कहा उस समय हममे काफी अंतर थे और तुमने अपने दोस्तों के कारण शायद मुझे महत्व नहीं दिया था पर मैं तब भी सच्चा था और आज भी. तब मैंने सीधे तुमसे ये नहीं कहा था पर आज कहता हूँ - "तेरी रूह से मुखातिब हूँ ना की तेरे रुक्सार से......"
       इतना बोलते ही दोनों शांत हो गए. समुद्र की लहरें मानो उस सन्नाटे को चीरना चाहती थीं पर वो उन दोनों के सामने कमज़ोर लग रहीं थीं. टिम-टिमाते तारे कहीं खो से गए. उस अँधेरे में ऐसा लग रहा था मानो मोम के दो बुत खड़े हों.

सानिध्य पस्तोर

Thursday, April 26, 2018

गर्मी की ताप से ऊष्मा की बेचैनी तक


गर्मी के मौसम को दस्तक दिए तो मानो अरसा गुज़र गया हो, अब तो गर्मी अपने रोद्र रूप में हम पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये हुए है. हम सभी जानते हैं की गर्मी का मौसम बसंत ऋतू के समाप्ति के साथ ही आरम्भ हो जाता है, जो होली के त्यौहार के साथ आता है और वनमहोत्सव के पहले-पहले हम सभी से विदा भी ले लेता है. ग्रीष्म ऋतू का अपना ही महत्व है इस दौरान पानी भाप बनकर बादलों से मुलाकात करने चला जाता है और वर्षा ऋतू के दौरान वापस पृथ्वी पर जीव-जंतुओं और प्राणियों को नयी ऊर्जा और जीवन देने वापस आ जाता है. ये बात अलग है की कहीं वर्षा ज्यादा है तो कहीं कम इसका कारण भी हम सभी जानते हैं, भोगोलिक परिस्तिथियों के अलावा वन और हरे-भरे पेड़ भी अच्छी वर्षा में अपना योगदान देते हैं. लेकिन इस गर्मी के बढ़ते ताप को हम सभी महसूस कर रहे हैं और प्रयास  कर रहे हैं उसको कम करने का परन्तु हम इसमें सफल नहीं हो रहे हैं. अभी तो अप्रैल माह है मई माह पूरा और जून का दो-तिहाई माह बाकी है. अभी तो हम ताप से प्रभावित हैं हमे ऊष्मा का भी सामना करना है. उसी के बाद वर्षा होगी और पानी की बूँद जब मिट्टी पर पड़ेगी तो उससे उठने वाली जो खुशबू है वो हम सभी को ऊर्जा प्रदान करेगी.
           लेकिन इस बढ़ते ताप का क्या करें? पारा दिन प्रति दिन ऊपर बढ़ता जा रहा है और हम सभी उसके ताप को झेल रहे हैं. हम मानव तो कहीं पंखे तो कहीं वातानुकूलित उपकरण का सहारा ले लेते हैं. पीने के लिए मटके या फ्रिज के पानी का उपयोग कर लेते हैं और उम्मीद करते हैं की इस बार अच्छी वर्षा होगी. पर उन पशु-पक्षियों का क्या जो बोल नहीं पाते जिनके लिए आसरा या तो पेड़ है या किसी कांक्रीट से बनी इमारत की परछाई. उन पेड़ों का क्या जिन्हें पानी देने वाला कोई नहीं है वे केवल ज़मीन के नीचे उपलब्ध जल और वर्षा पर निर्भर हैं. मुख्य नदियों में जल कम होता जा रहा है उनकी सहायक नदियाँ  नाले सूख गए हैं. नदियाँ अपने घाट से दूर होती जा रही हैं. तालाब और पोखर भी इस ताप से अछूते नहीं हैं. इन पानी के स्रोतों के सूखने से ना केवल इसमें रहने वाले जलीय प्राणी प्रभावित होते हैं बल्कि इन स्रोतों पर निर्भर मनुष्य और उसके पालतू जानवर भी प्रभावित होते हैं. वनों में रहने वाले वन्य प्राणी  भी कभी-कभी पानी की तलाश मे मानव बसाहट के पास तक आ जाते हैं और किसी अनहोनी का शिकार भी हो जाते हैं. इस बढ़ते ताप से आप और हम ही नहीं सभी जीव-जंतु प्रभावित होते हैं. इस बढ़ते ताप का मुख्य कारण है ग्लोबल वार्मिंग, इसके कारण पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है जिसके कारण ग्लेशियर पिघल रहे हैं और समुद्र के पानी का स्तर बढ़ रहा है. इसके मुख्य कारण हैं बेतरतीब औध्योगिकरण, वनों की कटाई, दूषित जल, पेट्रोलियम पदार्थों का प्रयोग एवं अन्य.
          लेकिन ये चीज़ें भी जरूरी हैं हमारी जनसँख्या बढ़ रही है उसको रहने के लिए कांक्रीट के घर बनाने होंगे, उसको भोजन उपलब्ध करने के लिए खेती करनी होगी जिसके लिए कुछ पेड़ भी काटने होंगे, उसको आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए उद्योग और कारखाने भी लगाने होंगे सभी कुछ करना होगा. लेकिन सबको करते वक़्त तय किया जाना चाहिए की पर्यावरण को कम से कम नुक्सान हो और नियमों का पालन हो इसको भी देखना चाहिए. कुछ कार्य जो किये जा सकते हैं वे हैं, ख़राब गुणवत्ता की पॉलिथीन पर पूर्णतः रोक, उद्योगों के कचरे को जल स्रोतों में मिलाने पर रोक या उस कचरे के बेहतर  प्रबंधन के लिए योजना, पेड़ों को लगाने के साथ-साथ उनकी देखरेख, पर्यावरण के प्रति लोगों को और जागरूक करना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को और बेहतर करना, रीसाइक्लिंग के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं अन्य. ये कुछ ऐसे कदम हैं जिनसे हम इस गर्मी की ताप को कम कर सकते हैं और पर्यावरण संरक्षण में एक सकारात्मक योगदान कर सकते हैं. जिससे हमारे साथ-साथ हमारी आने वाली पीढ़ी भी इस गर्मी के ताप को कम महसूस करे वर्ना उसे भी हमारे साथ-साथ गर्मी की ताप से ऊष्मा की बेचैनी तक का पूरा चक्र देखना पड़ेगा और महसूस भी करना पड़ेगा जो आप और हम चाहेंगे.

सानिध्य पस्तोर
                                                   



Monday, March 5, 2018

Tiger, Tribe & Tourism



Tiger, Tribe & Tourism, it looks like that they are dependent on each other. Since ages Tigers & Tribes both are living with each other in forest areas with respect for each other. Tribal people worship Tiger as God as they consider him as a representative of God who will save them from evil and negative energies. Since ages Tribal people are dependent on tigers, wildlife and forest for their food and fodder so Tribes take care of Wildlife and forest areas by saving it from hunters. Tigers and Tribal people are the best example of co-existence of man and animal without causing harm to each other. Tribes were wholly dependent of forest in the past as well as in the present era for their livelihood and livestock. In the past they kill animals for their food, use wood as a fuel and grasslands for grazing of animals but with the change of time they are dependent on the forest in other form by working as component of Tourism Sector. Tourism is playing a great role in providing good standard of living to the tribal people.
          Till few previous years tribal people were not updated with the technological changes, living standards. They were living their lives on the basis of their traditional custom. But tourism has changes their lives drastically. Tourism activities and welfare policies have made the tribal literate and confident. They are living a good life and their children are getting good education, families are getting good health facilities and they are getting good income as well as respect only due to forest areas. In forest areas many activities are conducted in which help of tribal people is taken and they are given preferences for the wildlife related activities. They provide their services in the form of Drivers, Guide, forest guards, helpers, staff member in any hotel or restaurant and many other forms. While discharging their duties they take care that forest and mainly tiger is not negatively impacted. They make many things from the material they collect from forest areas. They are the one who along with forest department are working for the conservation of tigers, wildlife and forest.
              Tourism also helps in educating people and making them aware about the importance of wildlife, forest, eco-system which in turn helps in motivating them to take steps on individual level to make more people aware about importance of forest and green cover. Tourism also helps in bringing people of different areas that may result in performing certain activities in more effective manner
                      So it can be said that Tigers, Tribe and Tourism are associated with each other as well as interdependent on each other. Tourism may be promoted in such a way that it may increase the standard of living of tribal people and make them that much efficient that they can compete with a non-tribal person.


Sanidhya Pastore

Economic Health & Printing of INR

As we also know that figures of GDP growth for the FY-2020-21 have been released by the RBI and they are published as headlines of the newsp...