Monday, December 21, 2020

अर्धांगिनी


आओ दफ्तर से आज दोपहर घर जाएं,

घर के रोशनदान से हमदम से आँख मिलाएं.

मैं भी दफ्तर से एक रोज़ दुपहरी घर पहुंचा,

उस रोशनदान से वो मुझे कुछ और दिखी.

कंधे पे था बिट्टी का बस्ता, हाथ मैं बाबा का चश्मा,

आँखों में अम्मा की चाय और रात के खाने का परचा.

उस रोज़ दुपहरी मैंने खुद को बोना पाया,

उसके मेहनत के आगे खुद को नाकारा पाया.

दफ्तर के दो-चार काम कर, लैपटॉप को थाम कर,

मैंने उसको भुला दिया, खुद को उससे जुदा किया.

हर रोज़ उसे जताता था, में हूँ उससे बेहतर दर्शाता था,

उस रोज़ दुपहरी समझ गया, मैं हूँ उससे कमतर जान गया.

उसने मुझसे क्या चाहा था, मेरे लिए अपनों को त्यागा था,

फिर भी मैं अपनी धुन में चलता रहा,

ना जाने किस मोड़ पर उसको छोड़ आगे बढ़ता गया.

में भूल गया, में भूल गया, उसकी हर इक ख्वाहिश को,

उसने भी भुला दिया अपने हर इक सपने को.

उसने अपने होने को भुला दिया, मेरे होने को बना दिया,

में भी ये कहने लगा, हूँ में काबिल रटने लगा.

वो धीरे-धीरे घुलने लगी, खुद ही औरों में मिलने लगी,

जो लड़ती थी अपने हक़ को, ना जाने क्यों गुमने लगी.

मेरे कामों को सराहा गया, उसके त्यागों को नकारा गया,

बिट्टी में मुझे उसका अक्स दिखा, उसके अश्कों को पढ़ ना सका.

माँ - बाप के त्यागों को सर-माथे हमने बिठलाया,

उसके त्यागों का हमने रद्दी का साल मोल लगाया.

हो अर्धांगिनी ये कह कर उसका मान बढ़ाया,

पर क्या कभी ये पहचाना,

मेरे अस्तित्व की लड़ाई, मेरे संग किसने है निभाई,

मेरे असफल प्रसासों की खाई किसने है मिटाई,

शायद कभी ना समझ पाऊंगा, शब्दों को ना सहेज पाऊंगा,

उसको मैंने शब्दों मैं तो मान लिया था अर्धांगिनी,

पर वास्तव में कभी ना जान पाया की वो थी मेरा अर्ध अंग,

या ये ज़िंदगी थी उसके अर्ध अस्तित्व की लड़ाई.

वो कभी ना कुछ चाहेगी, तुमसे कभी ना कुछ वो मानेंगी,

बोल दो मीठे उससे बोल दो, वो यम से भी विद्रोह कर जाएगी.

 

सानिध्य पस्तोर

 

 


 

Tuesday, June 30, 2020

July – The ITR Month

July – The ITR Month
June’20 is ending and we all are entering in the month of July’20. July’20 is the month which gets heavy rainfall in our country and scenic beauty of nature is adorable. But this is not the only identity of the month of July, it is also identified as the month of “ITR Filing”. Those assesses whose taxable income is more than basic exemption limit but less than the threshold limit specified to get the accounts audited are required to file the return on or before the due date of filing of income tax return as specified by section 139(1) of the Income Tax Act.
Mainly, salaried employees are more concerned about their ITR filing. They are more concerned about how much tax has been deducted (TDS) & what more is to be paid as Self-Assessment Tax. They start to arrange their documents related to investments which they have already incurred and now wants to claim that amount as deductions under chapter VI- A of the Income Tax Act. It may be under Section 80C (Payment of Insurance Policy Premium, Investment in ELIS, Contribution in PPF, EPF etc), 80D (Payment for mediclaim policy), 80TTA (Deduction on Interest Income earned on saving account of bank or co-operative society or deposits made in Post Office), 80E (Interest repayment in respect of loan taken for higher education), 80G (Donation to Trust or Charitable Institutions) etc.
Due date for filing of Income Tax Return for persons other than liable to get their accounts audited is 31st July of the succeeding Financial Year of which Income is to be taxed. But this year due to Covid-19, Income earned in the Previous Year 2019-20 & Taxable in the Assessment Year 2020-21 due date of filing of ITR is extended to 30th November. As date is extended, people may get more time to arrange their papers and get their ITR filed within the stipulated time period.
There are some doubts related to ITR due date, deductions eligibility, Old Tax structure or New Tax Structure and many more. In the underlying points we are trying to resolve the same-
Ø  Due Date of Filing of ITR – 30th November’2020 is the extended due date for filing of ITR of Assessment Year 2020-21 (Previous Year – 2019-20) for all persons.
Ø   Investments To Be Claimed As Deduction – Time limit for making investments that can be claimed as deduction under Chapter-VI A – Part B of Income Tax Act, 1961 has been extended to 31st July, 2020. Therefore eligible investments done on or before 31st July, 2020 will be allowed as deduction for the Assessment Year 2020-21.
Ø  Deductions in respect of Capital Gain - The date for making investment/ construction/ purchase for claiming roll over benefit/ deduction in respect of capital gains under sections 54 to 54GB of the IT Act has also been further extended to 30th September, 2020. Therefore, the investment/ construction/ purchase made up to 30th September, 2020 shall be eligible for claiming deduction from capital gains.
Ø  Interest under Section 234A - The date for payment of self-assessment tax in the case of a taxpayer whose self-assessment tax liability is up to ₹1 lakh has also been extended to 30th November, 2020. However, it is clarified that there will be no extension of date for the payment of self-assessment tax for the taxpayers having self-assessment tax liability exceeding ₹1 lakh. In this case, the whole of the self-assessment tax shall be payable by the due dates specified in the Income-tax Act, 1961 (IT Act) and delayed payment would attract interest under section 234A of the IT Act.
Ø  Donations Given under Covid-19 – If donations have been given to the trusts or charitable institutions having 80G registration, donor can claim the deduction under section 80G of the Income Tax Act, 1961.
Ø  Basic Exemption Limit – Basic Exemption Limit, i.e., the amount which is not taxable for Individuals is ₹ 2,50,000 (other than Senior Citizen). There has be no increase in this limit. Tax Slab will be applicable as per the age of the Individual.
Tax Slab for Individual (other than senior citizen) :
Taxable Income (₹)
Rate of Tax
Up To 2,50,000
Nil
2,50,001 – 5,00,000
5%
5,00,001 – 10,00,000
20%
10,00,001 & Above
30%
(Health & Education Cess @ 4% is additional)
Ø  Tax Rebate Under Section 87A – A resident Individual having taxable Income Up to 5,00,000
(≤ 5,00,000) will be eligible for tax rebate amounting to 12,500. Therefore if taxable income is not more than 5,00,000 whole income will be exempted from tax but if taxable income is more than 5,00,000, tax will be levied as per slab rate.
Example -
1)    Taxable Income -  4,90,000
Particulars
Amount (₹)
Taxable Income
4,90,000
Tax on Taxable Income
12,000
Rebate Under Section 87A
12,000
Tax Payable
Nil

2)    Taxable Income – 5,00,000
Particulars
Amount (₹)
Taxable Income
5,00,000
Tax on Taxable Income
12,500
Rebate Under Section 87A
12,500
Tax Payable
Nil

3)    Taxable Income – 5,20,000
Particulars
Amount (₹)
Taxable Income
5,20,000
Tax on Taxable Income
16,500
Rebate Under Section 87A
Nil
Tax Payable
16,500

Ø  Cost Inflation Index – Cost Inflation Index for AY 2020-21 is 289.
Ø  Deductions From Gross Salary –  Every salaried employee can avail the benefit of these two deductions provided all conditions are fulfilled-
i)                 Standard deduction for salaried employee is raised from 40,000 to    50,000. (Section 17(ii)). This is a blanket deduction.
ii)               Professional Tax if deducted by employer can be claimed by assessee as deduction, Max amount being 2,500. (Section 16(iii))
Ø  New Tax Regime v/s Old Tax Regime – Assessee will be allowed to select existing tax regime or new tax regime to pay tax. But this will be applicable from Financial Year 2020-21 (AY 2021-22), i.e., on income earned during the FY 2020-21 this option will be available. This is not applicable for income earned during the FY 2019-20 (AY 2020-21).
🖆
Sanidhya Pastore
Tax Consultant
9993941806 / Sanidhyapastore@gmail.com

Note:
This article is just for informative purpose. All due care is taken while drafting this, if any error occurs, please correct the same.🖆🙂

Sunday, June 7, 2020

10 बजे की बस


यूँ तो हम अक्सर बीते हुए लम्हों को याद करते हैं,
कभी हँसते तो कभी रोते हैं, कभी ग्लानि तो कभी क्रोध से भर जाते हैं.
आज मैंने भी कुछ बीते लम्हों को याद किया,
और हवा के झोंकों के साथ अपने बचपन की और लौट गया.
दिन के 4 बज रहे थे, साजों-सामन सब रख गए थे,
रात 10 बजे की बस थी और आगे की सीट की टिकट थी.
हम सुबह से ही अलग ख़ुशी से झूम रहे थे,
अगली सुबह अपने गाँव पहुँचने की ख़ुशी में उन्मुक्त थे.
रात के 10 बज गए, ड्राइवर ने स्टीयरिंग संभाली,
कंडक्टर ने सीटी बजाई और पुराने सुरीले नग्मों के साथ यात्रा शुरू हुई.
रात भर नींद नहीं आयी ना जाने क्यों लबों पर केवल हंसी ही छाई,
पापा से 100 प्रश्न किये, कब पहुंचेंगे और कितना समय लगेगा,
उन्होंने हर बार कहा बस सुबह 5 बजे हम अपने घर पर होंगे.
डेरों में जो रहते हैं, अपने घर की राह हरदम तकते हैं,
तन से तो शहर में होते हैं पर मन से घर-परिवार में होते है.
अब सुबह के 5 बजे हम अपने गाँव के पास चले,
बस ने चौराहे पर उतार दिया, साजो-सामान ज़मीं पर रख दिया.
हमने भी गाँव के कच्चे रस्ते पर अपनी आँखों को रख दिया,
हर उठते धुल के गुबार में अपनों के आने का भ्रम हुआ.
जब वो वाकई आने लगे, मानों दर्द--गम सब दूर हुए,
गाडी की टंकी पर बैठे खुद को राजा मान लिया,
चाचा के कन्धों पर सर रखा उनको अपना दोस्त जान लिया.
घर के बाहर दद्दा भी हमारी राह देख रहे थे,
वो तो पिछले 7 दिनों से हमारे आने की राह तक रहे थे.
जाते ही मैंने उनके पैर छुए, कन्धों पर उन्होंने उठा लिया,
असली राजा हमको बना दिया.
घर से खेत, खेत से घर सारा समय हमने बिता दिया,
ज्यों ही वापसी का पता लगा आँखों मैं पानी आ गया.
जाने की मजबूरी है, पढाई भी ज़रूरी है,
ऐसा कहकर सबने विदा किया.
उन आँखों ने हमको ओझल होने पर भी साथ रखा.
उस रात उन्होंने ना खाना खाया ना ही कुछ काम किया,
क्यों अपनों को डेरों में जाना पड़ता है ऐसा ही सवाल किया.
रात के यूँ ही 10 बजे उस बस में हम सवार हुए,
जाने क्यों खुशियां के बिना अश्कों को साथ लिए और चल पड़े
सानिध्य पस्तोर
(एक मुसाफ़िर)

Sunday, May 17, 2020

बैच नं. 1841



बहुत दिनों बाद शरीर को आराम मिला है पर सांसें बहुत तेज़ दौड़ रही हैं, शरीर पलंग पर है पर ये बिस्तर नहीं है, पास में पानी की बोतल और कुछ फल तो हैं पर ये खाना नहीं है, साथ में और लोग भी हैं पर ये परिवार वाले नहीं हैं, शायद अब तक आप समझ गए होंगे में Covid Isolation सेंटर में भर्ती हूँ. मेरे जैसे और भी लोग यहाँ भर्ती हैं. सभी की देख रेख का ज़िम्मा डॉक्टर, पुलिस, सफाई कामगार और कुछ वालंटियर्स ने उठाया हुआ है. कुछ समय पहले तक में भी उनमे से एक था पर अब मेरी ज़िम्मेदारी भी उनका  ज़िम्मा हो गयी है. मैं हूँ बैच नं 1841, पुलिस का सिपाही.
        मैं यहाँ से स्वस्थ होकर वापस अपनी आमद दर्ज करा ही दूंगा. मुझे किसी से कोई परेशानी या नाराज़गी भी नहीं है, पर मौका मिला है तो आपसे एक सिपाही की भावनाएं साझा करना चाहता हूँ. मैं भी आप की तरह रोज़ ड्यूटी पर जाता हूँ, सुबह मेरे बच्चे भी मुझे गेट तक छोड़ने आते हैं शाम को पापा-मम्मी और पत्नी वापसी का इंतज़ार करते हैं. मैं भी आपकी तरह पूरी ज़िम्मेदारी से अपनी ड्यूटी करता हूँ. मेरा काम कानून-व्यवस्था बनाए रखना है जिसका जिम्मा मैं अपने साथियों के साथ अधिकारियों के निर्देशानुरूप पूर्ण करता हूँ. इनको पूर्ण करने मैं कभी-कभी चोट भी लगती है जिसका दर्द हफ़्तों रहता है पर मैं छुट्टी नहीं लेता हूँ ना ही मेरा काम वर्क फ्रॉम होम के ज़रिये चलता है. किसी भीड़ को नियंत्रित करने में कभी किसी को आँख में पत्थर लगता है तो कभी सर पर टाँके आते हैं पर बुरे हम ही कहलाते हैं. बहते खून को देखकर हमारे परिवार की आँखों में भी आंसू जाते हैं, अभी आराम करो आप ड्यूटी बाद में जाना कहते हैं पर अगले ही दिन वर्दी पर इस्त्री कर बूट चमकाते हुए हमे देते हैं. हम इस बारे में हमारी बुराई करने वालों से कुछ नहीं कहते ना ही उम्मीद करते हैं. पड़ोसी का झगड़ा हो, व्यापारी का मुकदमा, हत्या का प्रकरण हो या आत्महत्या के लिए प्रेरित करना, अवैध खनन हो या जंगल की कटाई, घरेलु हिंसा हो या दंगे भड़काने का आरोप. इन सभी को रोकने और इन पर कार्यवाही करने की ज़िम्मेदारी पुलिस पर होती है और हम करते भी हैं. ये कहना की पुलिस घटना होने के बाद आती है ये वैसे ही है जैसा क्लाइंट अपने IT प्रोग्रामर से बोले तुमने पहले क्वेरी सोल्व क्यों नहीं की या मरीज़ बिना डॉक्टर के पास जाए डॉक्टर से बोले की बीमारी से पहले तुमने दवाई क्यों नहीं दी या ऑपरेशन क्यों नहीं किया. पुलिस अपराध रोकने की पूरी कोशिश करती है पर कभी-कभी सफलता नहीं मिल पाती. फिर भी हम हारते नहीं हैं नए जोश और जनून के साथ काम करते हैं और करते रहेंगे.
                अब कोरोना की ही बात कर लें, कभी हम पर थूका गया तो कभी हमें भगाया गया पर हम डटे रहे ताकि ये संक्रामक बीमारी किसी और को अपनी चपेट में ना ले. किसी ने पत्थर बरसाए तो किसी ने लाठी हम 2 कदम पीछे भी हटे पर आगे बढ़कर उसका सामना भी किया, चोट भी लगी, दर्द भी हुआ, पर आपके लिए हम डटे रहे. ऐसा नहीं है की हमारा सम्मान नहीं होता हम पर फूल बरसाने वाले भी बोहोत हैं, पर वो दर्द जाते-जाते जाता है जो किसी एक को बचाने में किसी दूसरे से पत्थर खाना पड़ता है. हम हफ़्तों से अपने घर नहीं गए, धूप में खड़े हैं, पीने का पानी गर्म भाप छोड़ता है , खाना हम ठंडा खाते हैं, छाँव में नहीं बैठ पाते हैं, फ़ोन पर अपने से बात नहीं कर पाते हैं. यदि हम छाँव में बैठ जाएं या फ़ोन पर किसी से ऑडियो-वीडियो कॉल कर लें तो अगले ही पल वीडियो वायरल हो जाता है, लोग ये क्यों नहीं समझते की हमारा भी परिवार है, हम भी आप ही हैं. हफ़्तों से घर नहीं गए कोई बीमार है, किसी के बेटे का जन्मदिन है, किसी की बेटी सीढ़ियों से फिसल गयी, किसी के खेत में जानवर फसल चट कर गए, किसी अपने की मौत हो गयी और ना जाने क्या-क्या. हमे आपकी तरह लंच-ब्रेक नहीं मिलता या टी-ब्रेक, खाना और चाय समय पर मिल जाए वही काफी है हमारे लिए.
          हमारे अधिकारी हमारे साथ खड़े होते हैं जब हमे ज़रुरत होती है, वही हमारा परिवार हैं, उन सबका साथ ना हो तो हम हमारी ड्यूटी ही ना कर पाएं. वो ही मानसिक रूप से मज़बूत बनाते हैं और हर कठिनाई को सहज रूप से सुलझाने की ताकत देते हैं. मैं एक सिपाही हूँ, शारीरिक और शैक्षिक योग्यता हासिल करने के बाद ही भर्ती होता हूँ. जब भर्ती होने के बाद पहली बार वर्दी पहन आमद देता हूँ तो सिस्टम को बदल तो नहीं सकता पर कुछ सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करने की आशा करता हूँ. फिर शुरू होता है मेरा सफ़र, हर चौराहे पर मैं आपसे मिलता हूँ, हर जिले या राज्य की सीमा का मिलता हूँ, हर भीड़भाड़ वाले इलाके मैं आपके साथ रहता हूँ, रात को बस अड्डे पर आप चाय पीते हैं मैं गश्त करता हूँ, बड़ी सुबह आप स्टेशन पर पोहा या समोसा खाते हैं मैं वहाँ संदिग्धों पर नज़र रखता हूँ, मंदिर के सामने, मज़ार के करीब, पार्क के गेट पर, कॉलेज के नुक्कड़ पर. सबसे ज़्यादा मुलाकात आपकी मुझसे ही होती है, रोज़ मिलेंगे तो अच्छे या बुरा दोनों बनेंगे. मैं अपनी ड्यूटी पूरी लगन और निष्ठा के साथ करता हूँ, पर कुछ मेरे ही साथी यदि कुछ गलती कर दें तो उसके लिए मैं या मेरा पूरा परिवार तो ज़िम्मेदार नहीं. हर पेशे मैं कुछ ऐसे लोगो होते हैं पर सभी को एक जैसा देखना ये कोई अच्छी बात नहीं होती. आप देखते हैं मैं चौराहे पर चालान बनाता हूँ, अपने लिए नहीं आपकी सुरक्षा के लिए, ताकि आप सुरक्षित तो आपका परिवार सुरक्षित, यदि मैं लड़कों के झुण्ड पर किसी जगह हल्की लाठी चलाता हूँ तो आपके लिए ताकि आपके साथ जो बच्चे हैं या महिलायें हैं या सामान वो सुरक्षित रहे. थाने में मैं आपकी रिपोर्ट लिखता हूँ, उस पर कार्यवाही भी होती है. दो पड़ोसियों के झगडे भी सुलझाने आते हूँ तो उन्हें डांटने भी. हर किस्म की भूमिका अदा करता हूँ.
               व्यक्ति सबसे ज़्यादा व्यथित तब होता है जब उसके आत्म-सम्मान पर ठेस पहुँचाई जाए. लोग कहते हैं की हम पत्थर हैं तो पत्थर बनाने वाले आप ही हैं. जब हम ड्यूटी ज्वाइन करते हैं तो कुछ अच्छा करने की कोशिश करते हैं पर चिलचिलाती धूप में कोई ऐसा आदमी जिसके मुँह से गुटके की पीक बह रही हो आपको अपमानित करे तो आप पत्थर से हो जाते हैं, लोगों के बीच आंसूओं को पीना सीख जाते हैं. राह चलता जब आपको अपमानित कर खुद को श्रेष्ठ साबित करने की कोशिश करे तो आप पत्थर में तब्दील होने लगते हैं. जब आपको कुछ ऐसा सुनने मिले की पैरों के नीचे से ज़मीन खिसकने लगे तो आप पत्थर बनने की पूर्ण रूपरेखा बना लेते हैं और कुछ समय बाद पत्थर हो जाते हैं. पर जब हम किसी परेशान या दुखी को देखते हैं तो पूरी मदद करने का प्रयास करते हैं. क्यूंकि हम पत्थर होते नहीं हैं कुछ लोगों के कारण पत्थर से हो जाते हैं. आप लोग वीकेंड मनाते हैं शराब पीते हैं बवाल मचाते हैं हम आप लोगों के लिए सड़कों पर गश्त करते हैं. जब आपका बॉस या क्लाइंट कुछ कह दे तो आप दुनिया मैं आग लगाने की बात करते हैं, मारपीट पर उतारू हो जाते हैं तब तक सब सामान्य होता है, पर जब मैंने एक बार घर जाते वक़्त शराब पी तो मेरा वीडियो बना दिया मुझे अपराधी साबित कर दिया मुझे नौकरी से निकलवाने पे आतुर हो गए, उस दिन गाँव से फ़ोन आया था घर पर कुछ पैसों की ज़रुरत थी मैं कुछ कर नहीं पाया, आँसूँ तो मैं कबके पी चुका था सो इस दफा शराब पि ली. उस दिन मैं असहाय था. गलती की थी उसको सजा भी पायी.
              समाज हमसे सिंघम की भूमिका अदा करने की आशा रखता है पर सिंघम का साथ देने वाला नहीं बनना चाहता. असल ज़िंदगी में सिंघम बनना बहुत कठिन होता है. AC दफ्तरों में काम करने वाले ज़रा-ज़रा सी बात पर आपा खोने वाले लाखों-करोड़ों का पैकेज लेने वाले हमसे हमेशा संयम बरतने की आशा करते हैं. हम कभी अपनी परिवार की परेशानियों में घिरे रहते हैं, कभी किसी राह चलते नेता के अपमान से ग्रसित रहते हैं, कभी साहब की डांट से, तो कभी खुद के असहाय होने के दर्द से. परिणामस्वरूप कभी किसी पर हाँथ उठ जाता है तो कभी किसी का अपमान हो जाता है, क्यूंकि हम पर उँगलियाँ उठने के लिए लाखों हैं पर उँगलियाँ थामने चंद. ये समाज हमे पत्थर सा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता तो मेरी समाज से कोई उम्मीद भी नहीं है. वो समाज जो कोरोना से ठीक होने के बाद अपने पड़ोसी को अछूत सा समझ अपने मोहल्ले से निकलने की कोशिश करे या उनका दिनचर्या में बाधा उत्त्पन्न करे उससे कोई उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए वो वैसे भी मानवता की परिभाषा से दूर भाग चुका है.
                    बस आशा करता हूँ की समाज हमारा भी परेशानियां समझे, हमे भी अपनों सा समझे, आरोप लगाने से पहले उसका तथ्य जान ले. हो सकता हैं मेरे ही किसी साथी ने या कभी मैंने भी आपको हानि पहुँचाई हो पर वो कभी भी इरादतन नहीं गई गई होगी. मैं अभी यहाँ आइसोलेशन वार्ड में हूँ पर मेरे साथी अभी कोरोना की रोकधाम के लिए प्रयासरत हैं. धूप में खड़े होंगे, कोई खाना खा रहा होगा, कोई वायरलेस सेट पर जवाब दे रहा होगा, कोई अपने घर बात कर रहा होगा, कोई घर जाने की आस लगाए बैठा होगा, कोई सैंपल लेने वाली टीम के साथ होगा. मैं जिस दिन यहाँ से ठीक होकर निकलूंगा उस दिन मेरे साथी और मेरे अधिकारी मुझे शुबकामनाएं देंगे और कुछ समय बाद ड्यूटी ज्वाइन करने भी कहेंगे. मेरा परिवार उस समाज से बोहोत अच्छा है जो हमे पत्थर सा कहता है, हम एक-दूसरे के साथ खड़े तो होते हैं, आपकी तरह लोग जो स्वस्थ हैं उनके साथ छुआछूत सा व्यवहार तो नहीं करते हैं.
                 चलिए मेरी चाय गयी है, कहने को तो और भी बहुत है, पर अभी इतना ही, अगली बार जब मिलूंगा तो चाहूंगा की हमसे सिंघम की भूमिका निभाने की चाह रखने वाले सिंघम के साथ खड़े होने भी लगे हों. हमें कुछ कहने से पहले उस परिस्तिथि को समझें और गाँधी जी ने जो कहा था उसका अनुपालन भी करें,
“Be the change that you wish to see in the world”

बैच नं. 1841
(सानिध्य पस्तोर)

Economic Health & Printing of INR

As we also know that figures of GDP growth for the FY-2020-21 have been released by the RBI and they are published as headlines of the newsp...