Monday, October 7, 2019

विजयदशमी का पावन पर्व

विजयदशमी का पावन पर्व


विजयदशमी का ये पावन पर्व करता हम सबको फिर एक बार सजग,
करना है सम्मान ना करना है अपमान
करना है उसकी मर्यादा की रक्षा ना डिगने देना है उसका स्वाभिमान
यदि उठेगा उसके स्वाभिमान पर प्रश्न या चरित्र पर कोई आरोप लगाएगा।
तो वो फिर लेगी अवतार बन शक्ति का आकार कर देगी वो संहार,
श्री राम का धनुष भी  देगा साथ और श्री कृष्ण का सुदर्शन बन जाएगा ढाल,
इस कलयुग में ना रावण है ना दुर्योधन ना ही है महिषासुर,
पर उन सबकी सोच का साया है जो कलयुग में समाया है,
हम सबको इस सोच का वध ही करना है,
उस देवी को उसका असली सम्मान ही अर्पण करना है।।

सानिध्य पस्तोर

4 comments:

Economic Health & Printing of INR

As we also know that figures of GDP growth for the FY-2020-21 have been released by the RBI and they are published as headlines of the newsp...